Computer में Whatsapp कैसे चलाये.
कई बार हमारे व्हाट्सप्प पर कुछ वीडियो , फोटो या कुछ ऐसी काम की चीज़ आती है जो हमे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डालनी होती है लेकिन व्हाट्सप्प पर आई गई पोस्ट या काम के मैसेज को अपने कंप्यूटर में डायरेक्ट नहीं डाल सकते उसके लिए हमे डाटा को ट्रांसफर करना होगा
लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने जानेगे बिना डाटा ट्रांसफर करे व्हाट्सप्प का मैसेज अपने कंप्यूटर में कैसे डाले |
इसके लिए आपको अपने व्हाट्सप्प कंप्यूटर में खोलना होगा
कंप्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे चलाये
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे || 👇
1. अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र खोले (
Ex. Google Chrome)
2. Google Open
करे
3. Google
पर Whatsapp Web लिखे
कुछ इस तरह 👇
4. First
Number पर जो Result आयेगा उस पर Click करे
कुछ इस तरह 👇
5. Click
करने के बाद कुछ इस तरह का Interface Open हो जायेगा
कुछ इस तरह 👇
6. अब फ़ोन में अपना Whatsapp Open
करे
7. साइड में तीन बिंदु का Option होगा उस पर Click करे
कुछ इस तरह 👇
8. Whatsapp Web के Option पर Click करे
9. Barcode
Scanner Open हो जायेगा,
Computer में जो Barcode आया हे उसको Scan करे
कुछ इस तरह 👇
Important Note :- किस भी कंप्यूटर में अपने व्हाट्सप्प खोलने के बाद उसको Logout करना ना भूले
10. Whatsapp को Logout करने के लिए Computer में Chat के साइड में तीन बिंदु दिखाई दे रहे होंगे उस पर Click करके
Logout पर Click करने है ||
11. आप अपने फ़ोन से भी Logout कर सकते है Whatsapp Web पर जा कर ||
कुछ इस तरह 👇
(Open हो गया आपका Whatsapp
Computer में )
0 Comments: